CBSE 2025 के रिजल्ट का इंतजार कुछ ही घंटों में जारी होगा 

 

 

CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट कुछ ही घंटों में जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से एक या दो दिन में इसका ऐलान किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से पहले ही डिजीलॉकर का एक्सेस देकर इसकी संभावना और तेज कर दी गई है. पिछले साल 13 मई को बोर्ड ने रिजल्ट अनाउंस किया था. CBSE की ओर से 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं. इनमें तकरीबन 42 लाख छात्रों ने भाग लिया था. छात्र पिछले कई दिनों से CBSE रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि एक या दो दिन में बोर्ड की ओर से रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है▪️

Shares