वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 का आम बजट पेश किया. इस बजट में अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. हालांकि कुछ ऐलान ऐसे भी हुए हैं जिसके बाद आम लोगों की जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी. आइए जानते हैं महंगे प्रोडक्ट्स…
फुटवियर
आने वाले दिनों में फुटवियर-जूता, सैंडल समेत अन्य प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे. दरअसल, सरकार ने आम बजट में फुटवियर पर सीमा शुल्क में 10 फीसदी का इजाफा किया है. पहले सीमा शुल्क 25 फीसदी था, जबकि अब यह बढ़कर 35 फीसदी हो गया है.
फर्नीचर
आने वाले दिनों में फर्नीचर प्रोडक्ट्स भी महंगे होने वाले हैं. दरअसल, फर्नीचर वस्तुओं पर सीमा शुल्क को 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. यानी 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
सिगरेट/ तंबाकू
आम बजट में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि आने वाले दिनों में सिगरेट समेत अन्य तंबाकू प्रोडक्ट महंगे हो जाएं. हालांकि बीड़ी पर शुल्क दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इसके अलावा पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, PVC और टाइल्स के महंगे होने की आशंका है.
वहीं AC,सीसीटीवी कैमरा, गाड़ी के हॉर्न जैसे प्रोडक्ट भी महंगे हो सकते हैं. यही नहीं, इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस भी महंगे हो जाएंगे.
ये प्रोडक्ट सस्ते हुए
बता दें कि कपड़ा क्षेत्र को लाभ देने के लिए प्यूरिफाइड टेरापैथिक एसिड (पीटीए) पर डंपिंगरोधी शुल्क खत्म किया गया है.न्यूज प्रिंट और हल्के कोटेड पेपर के आयात पर बुनियादी आयात शुल्क को 10% से घटाकर 5% किया गया है. फ्यूज, रसायन और प्लास्टिक जैसे कच्चे माल पर सीमा शुल्क में कटौती की गई है.
फुटवियर से फर्नीचर तक, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा
इसके अलावा कच्ची चीनी, वानिकी-पशु आधारित उत्पादों, टुना बेत, स्किम्ड दूध, कुछ अल्कोहल युक्त पेय पदार्थ, सोया फाइबर और सोया प्रोटीन पर दिये जाने वाली सीमा शुल्क छूट वापस ले लिया है.