भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. हालांकि इस बीच दोनों देशों के बीच फिर से जंग होने की संभावनाएं बनी हुई है. वहीं दूसरे मोर्चे पर पाकिस्तान को बलूचिस्तान में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी आर्मी के नाम में दम किया हुआ है. जिसके तहत BLA की तरफ से पाक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच BLA ने भारत को समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही BLA ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है ताे BLA उसके साथ खड़ा होगा. भारत को समर्थन देने का ऐलान करते हुए BLA ने एक बयान जारी किया है. BLA ने जारी बयान में कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है, तो BLA उसके साथ खड़ा होगा. साथ ही BLA ने कहा है कि ऐसी स्थिति में पश्चिमी सीमा से पाकिस्तान पर हमला करेगा. BLA ने कहा कि हम भारत की इस कार्रवाई का न सिर्फ स्वागत करेंगे, बल्कि उसकी सैन्य ताकत बनकर साथ खड़े होंगे▪️