BJP विधायक देवेंद्र प्रताप का हार्ट अटैक से निधन

 

 

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की अमापुर सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र प्रताप सिंह को अचानक दिल का दौरा पड़ने पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक के निधन पर गहरा दुख जताया है।

डॉक्टरों के देखने से पहले ही हो चुका था निधन
एटा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया कि सिंह को सुबह करीब सात बजे अस्पताल लाया गया था। उन्होंने और अन्य डॉक्टरों ने जब देवेंद्र को देखा, तब तक उनका निधन हो चुका था। बता दें कि कुल तीन बार विधायक रह चुके देवेंद्र प्रताप सिंह दो बार सोरों विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। बाद में इसी सीट का नाम बदलकर अमापुर कर दिया गया जिससे वह मौजूदा विधायक थे। देवेंद्र के परिवार में एक बेटा और बेटी है। उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है।

CM योगी ने जताया दुख
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।’

एम्बुलेंस न आने को लेकर BJP नेताओं ने जताई नाराजगी
विधायक के निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड और मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी अस्पताल पहुंच गए। भाजपा नेताओं और विधायकों में सिंह का शव ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस न आने को लेकर नाराजगी देखी गई। शव को उनके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये अपने गांव एक निजी एम्बुलेंस से ले गए।

देवेंद्र प्रताप सिंह की मौत की खबर मिलने और उनके परिजनों द्वारा शव ले जाने के बाद एटा की जिलाधिकारी विभा चहल जिला चिकित्सालय पहुंचीं तो नेताओं में आक्रोश व्यक्त किया और शव वाहन उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले की तफ्तीश कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Shares