, महिला विधायक ने कहा- बदनाम करने की साज़िश
बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है, वहीं भाजपा नेत्री विधायक रश्मि वर्मा की कथित आपत्तिजनक वायरल तस्वीरों ने अलग चर्चा छेड़ दी है।
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा से विधायक रश्मि वर्मा वायरल तस्वीर में एक शख्स के साथ दिख रही हैं।
रश्मि वर्मा ने इस मामले में कहा कि सोशल मीडिया के ज़रिए तस्वीरें वायरल होने की जानकारी मिली है। मुझे बदनाम करने के लिए तस्वीर को एडिट कर वायरल किया गया है। साइबर सेल में शिकायत के साथ ही पुलिस को भी शिकायत की है।
भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने आर्थिक अपराध इकाई की साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रश्मि वर्मा ने कहा कि तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम संजय सारंगपुरी है। 2 साल पहल वह रश्मि वर्मा के साथ काम करता था, अब वह साथ में काम नहीं कर रहा है।
रश्मि वर्मा ने कहा कि विवाद होते रहता है, इसका ये मतलब थोड़े ही है कि कोई ख़ुद को ही बदनाम करेगा। उन्होंने कहा कि आज के ज़माने में फोटो एडिट कर किसी की भी तस्वीर कहीं भी डाली जा सकती है। वहीं विधायक के साथ दिख रहे शख्स संजय सारंगपुर हैं। वह मोतिहारी ज़िला के अगरवा थाना क्षेत्र में रहते हैं।
संजय सारंगपुर ने वायरल तस्वीर को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि एडिट और छेड़छाड़ कर किसी ने वायरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के साथ दोस्ताना ताल्लुक़ात हैं, इसलिए आना जाना लगा रहता था। तबीतय ठीक नहीं होने की वजह से बेड रेस्ट पर हैं। पेशे से ठेकेदार संजय जदयू से भी जुड़े हुए हैं।