दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चली हैं। कल रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, कालकाजी विधानसभा से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी उनपर हमलावर हो गई है। रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की जिसके बाद बवाल इतना बढ़ गया कि उन्हें बाद में खेद जताना पड़ा।
कालकाजी विधानसभा में चुनावी प्रचार के दौरान रमेश बिधूड़ी के बोल एक बार फिर बिगड़ गए। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की जैसे लालू यादव ने कहा था कि वह हेमा मालिनी के गालों की तरह मुलायम सड़के बना देंगे, लालू तो वह पूरा नहीं कर पाए लेकिन चुनाव जीतने के बाद मैं कालकाजी की सारी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह जरूर बना दूंगा। उनके इस बयान के बाद राजद और कांग्रेस दोनों ने इसे शर्मनाक बताया है और तुरंत माफी मांगने की बात कही है▪️