bhopal:एम्स में निकली ड्राइवर सहित कई पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास भरें फॉर्म

एम्स भोपाल ने नॉन फैकल्टी ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 233 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 6 अक्टूबर को शुरू होगी.

आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. ऑनलाइन आवेदन एम्स भोपाल की वेबसाइट – aiimsbhopal.edu.in पर जाकर करना है.

एम्स भोपाल में नॉन फैकल्टी ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के आधार पर होगी. एम्स भोपाल ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन से पहले इंस्ट्रक्शन अच्छी तरह पढ़ लें. अधिक जानकारी के लिए एम्स भोपाल की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.

एम्स भोपाल में निकली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये और एससी/एसटी/इडब्लूएस के लिए 600 रुपये है.

एम्स भोपाल में वैकेंसी

सोशल वर्कर-2
ऑफिस/स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)-40
लोअर डिवीजन क्लर्क-32
स्टेनोग्राफर-34
ड्राइवर-16
जूनियर वार्डेन (हाउस कीपर)-10
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट-8
अपर डिवीजन क्लर्क-2
डाटा एंट्री ऑपरेटर-2
जूनियर स्केल स्टेनो हिंदी-1
सिक्योरिटी कम जमादार-1
स्टोर कीपर-कम-क्लर्क-85

जरूरी योग्यता

सोशल वर्कर- 12वीं पास होना चाहिए. उम्र सीमा 18 से 35 साल.
ऑफिस/स्टोर अटेंडेंट-10वीं और आईटीआई पास. अधिकतम उम्र सीमा 30 साल.
लोअर डिवीजन क्लर्क-12वीं पास और उम्र सीमा 18 से 30 साल.
स्टेनोग्राफर-12वीं पास और उम्र सीमा 18 से 27 साल.
ड्राइवर-10वीं पास. एलएमवी और एचएमवी कॉमर्शियल लाइसेंस. उम्र सीमा 18 से 27 साल.
जूनियर वार्डेन (हाउस कीपर)-ग्रेजुएशन. उम्र सीमा 30 से 45 साल.
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट-12वीं पास और उम्र सीमा 21 से 30 साल.
अपर डिवीजन क्लर्क-ग्रेजुएशन. उम्र सीमा 21 से 30 साल.
डाटा एंट्री ऑपरेटर-12वीं पास और उम्र सीमा 18-27 साल.
जूनियर स्केल स्टेनो हिंदी-12वीं पास. उम्र सीमा 21 से 30 साल.
सिक्योरिटी कम जमादार-12वीं पास और उम्र सीमा 18-27 साल.
स्टोर कीपर-कम-क्लर्क-ग्रेजुएशन. उम्र सीमा 30 साल.

कैसे होगा सेलेक्शन

लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट

लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर कटेंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी.

Shares