Baktara:सर्दी, खांसी” बुखार वाले मरीजो की जांच एवं उपचार के लिए निर्देश

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण

सर्दी, खांसी” बुखार वाले मरीजो की जांच एवं उपचार के लिए निर्देश

सीहोर 21 अप्रैल 2020,
कलेक्टर  अजय गुप्ता ने बुधनी तहसील के बकतरा, जोनतला, जैत, डोबी, नादनेर सहित अनेक गांवों के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति को भी सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत हो उसका तुरंत बुखार चेक किया जाए। जरूरत पड़ने पर रैपिड टेस्ट भी कर लिया जाए । यदि पॉजिटिव मिले तो तुरंत बुधनी रेफर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति का ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 से कम आ रहा हो, तो उसे भी तुरंत बुधनी रिफर किया जाए।

उन्होंने इन केंद्रों में थर्मल स्कैनर तथा ऑक्सीमीटर भी प्रदान किए। साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों से भी ककरोन कर्फ्यू का पालन करने की अपील की । उन्होंने कहां की खुद को, परिवार को तथा अपने गांव को समाज को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहना जरूरी है। उन्होंने बकतरा में चिकित्सक को उन्होंने बकतरा में संदिग्ध मरीजों की त्वरित जांच तथा इलाज के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसडीएम  शैलेंद्र हिनोतिया तथा तहसीलदार  अंबर पंथी भी उपस्थित थे।

उपार्जन संबंधी गतिविधियों के लिए जानकारी

कलेक्टर  गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उपार्जन संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी लीस उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जित गेहूं का शीघ्र परिवहन एवं भंडारण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को उपार्जित उपज का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Shares