ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ FIR

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्बैया शनमुगम पर एक बुजुर्ग महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में उत्पीड़न की शिकायत दी है. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनमुगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
62 वर्षीय विधवा महिला चेन्नई में अकेले रहती है. बुजुर्ग महिला और एबीवीपी के अध्यक्ष शनमुगम के बीच हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग स्लॉट्स को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों एक ही हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि शनमुगम उनके घर के सामने यूज्ड मास्क और कूड़ा फेंकते हैं.

बुजुर्ग महिला का यह भी आरोप है कि एबीवीपी के अध्यक्ष शनमुगम उनके दरवाजे के सामने पेशाब तक करते हैं. महिला ने इसके सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों भी पुलिस को सबूत के तौर पर दिए हैं. यह शिकायत अदम्बक्कम पुलिस स्टेशन में दी गई है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद शनमुगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

बुजुर्ग महिला के भतीजे और स्टैंड-अप कॉमेडियन बालाजी विजयराघन ने अपनी आंटी के दर्द को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी आंटी ने पार्किंग स्लॉट का न्यूनतम शुल्क 1500 रुपये बताया, तो डॉ. शनमुगम ने उनकी आंटी का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

बालाजी ने आरोप लगाया कि उनकी आंटी की जिंदगी को तबाह करने के लिए शनमुगम ने कई तरीके आजमाने शुरू कर दिए. कोरोना से जंग जीतने वाले शनमुगम यूज्ड मास्क और नीम की पत्तियां भी बुजुर्ग महिला के गेट पर फेंकते हैं. डॉ. शनमुगम एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही किलपौक मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट रोयापेत्ता हॉस्पिटल में सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के हेड और प्रोफेसर हैं.

वहीं, शनमुगम के समर्थन में एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधी त्रिपाठी उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि शनमुगम के खिलाफ एनएसयूआई प्रोपेगेंडा चला रही है और फेक वीडियो वायरल कर रही है. निधी ने इस मामले में जांच कराने की भी मांग की है. हालांकि निधी ने हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग स्लॉट को लेकर विवाद होने की बात को स्वीकार किया है.

Shares