चरित्र हनन बर्दाश्त नहीं, 48 घंटे के भीतर मांगे माफी;
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा.
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई गवाही नहीं, फिर भी आबकारी मामले की चार्जशीट में मेरा नाम है. संजय सिंह ने कहा कि मैं इस तरह के चरित्र हनन को बर्दाश्त नहीं करूंगा, इसलिए मैंने ईडी के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है.
इतना ही नहीं, राज्यसभा सदस्य सिंह ने आगे कहा कि ईडी ने लोकप्रियता पाने और मेरी की छवि खराब करने के लिए झूठे और दुर्भावनापूर्ण तरीके से आबकारी नीति में संलिप्तता दिखाई है. उन्होंने कहा कि ईडी ने आबकारी नीति मामले में सांसद संजय सिंह के खिलाफ असत्य, मानहानि करने वाला और आपत्तिजनक बयान दिया है.
48 घंटे के अंदर मागें सार्वजनिक माफी
संजय सिंह ने जो नोटिस दिया है, उसमें कहा गया है कि अगर 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो ईडी के अधिकारियों के खिलाफ सिविल और आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के वकीलों ने ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और अतिरिक्त निदेशक जोगेंद्र को कानूनी नोटिस भेजा है.
जानबूझकर छवि धूमिल करने की रची गई साजिश
नोटिस में कहा गया है कि ईडी ने 01 अक्टूबर 2022 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा-50 के तहत दिनेश अरोड़ा का बयान दर्ज किया था. ईडी ने उस बयान के आधार पर सांसद संजय सिंह की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश रची और जानबूझकर दुर्भावनावश शराब नीति में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाकर मानहानि की है.
ED के आरोपों को संजय सिंह ने किया खारिज
नोटिस में कहा गया है कि चार्जशीट में ईडी ने जानबूझकर सांसद संजय सिंह का नाम बिना किसी आधार के गलत इरादे से शामिल किया है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके. नोटिस में ईडी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा गया है कि ईडी के आरोप पूरी तरह निराधार, दुर्भावनापूर्ण और सरासर झूठ हैं.