भोपाल: मानसरोवर कॉलेज में स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न, आत्मनिर्भर भारत का लिया गया संकल्प

भोपाल: मानसरोवर कॉलेज में स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न, आत्मनिर्भर भारत का लिया गया संकल्प

*कैट का मानसरोवर कॉलेज भोपाल में स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न, आत्मनिर्भर भारत का लिया गया संकल्प*

 

भोपाल स्थित मानसरोवर कॉलेज में स्वदेशी भावना को सशक्त करने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री  सुरेश पचौरी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संघठक केशव डुबोलिया और संयोजक सुधीर दाते जी भी उपस्थित रहे!

अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक विषय नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। यदि प्रत्येक नागरिक स्वदेशी को अपनाने का संकल्प ले, तो भारत को आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर नागपुर से पधारे श्री राजेश laundhe जी एवं सोनाली जी की उपस्थिति रही!

 

कार्यक्रम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता करते हुए स्वदेशी को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से स्थानीय उद्योग, व्यापारी एवं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

इस अवसर पर श्री सुनील अग्रवाल, श्री राजीव खंडेलवाल, तेजकुलपाल पालि, जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र शर्मा , स्वदेशी यात्रा के प्रान्त समन्वयक महेंद्र सिंह चौहान, प्रान्त संगठक हेमंत रावत, मनीष अग्रवाल एवं मंजरी जी एवं मानसरोवर कॉलेज के अध्यापक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन

“हर घर स्वदेशी – हर बाजार स्वदेशी”

के प्रेरक संकल्प के साथ किया गया।