अमृतसर में बेकाबू ट्राले ने लोगों को कुचला मां-बेटे समेत तीन की मौत,

 

 

पंजाब के अमृतसर में 18 टायर वाले ट्राले ने तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में मां और बेटा भी शामिल है।

पंजाब में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हुई है। अमृतसर के अजनाला रोड बाईपास पर 18 टायरों वाला एक ट्राला बैक करते समय अनियंत्रित हो गया और सड़क से गुजर रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां और बेटा भी शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की शिनाख्त फिलहाल पुलिस कर रही है। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक ट्राला बैक कर रहा था। इसी दौरान चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को नहीं देखा और ट्राला सीधे उन पर चढ़ा दिया। टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

हादसे के बाद राहगीरों ने आरोपी ट्राला चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि ट्राले को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।