04- अक्टूबर – शनिवार-सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें

 

 

*1* प्रधानमंत्री मोदी आज युवाओं और शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं का विशेष फोकस बिहार पर रहेगा। जिसमें पीएम-सेतु, स्किल लैब्स, NIT पटना का नया कैंपस भी शामिल है

 

*2* सेना प्रमुख बोले- भारत अब संयम नहीं रखेगा, आगे की कार्रवाई करेगा; पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा, भूगोल में रहना है या नहीं

 

*3* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैन समुदाय की मेहनत और योगदान को सराहा, कहा- भारत बनेगा दुनिया की फैक्ट्री

 

*4* देश के टैक्स कलेक्शन में 24 फीसदी योगदान देता है जैन समाज, आबादी सिर्फ आधा पर्सेंट: राजनाथ सिंह

 

*5* CJI गवई बोले- बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना, सरकार एक साथ जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती

 

*6* ‘PoK में मानवाधिकार के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार’, विदेश मंत्रालय ने लगाई पड़ोसी मुल्क को लताड़

 

*7* देश की सुरक्षा होगी और भी चाक-चौबंद, दुश्मनों के खड़े होंगे कान; S-400 की अतिरिक्त खेप खरीदने की हो रही तैयारी!

 

*8* 2 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप नहीं दें, केंद्र सरकार की एडवाइजरी; MP-राजस्थान में कफ सिरप के सैंपल में टॉक्सिन केमिकल नहीं मिला

 

*9* हाईकोर्ट बोला- विजय की पार्टी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती, करूर भगदड़ के बाद चले गए, माफी तक नहीं मांगी; जांच के लिए SIT बनाई

 

*10* दीपावली-छठ पूजा से पहले बिहार के कर्मचारियों को सौगात,सरकार ने बढ़ाया ‘DA’, कैबिनेट में हुए अहम फैसले

 

*11* बैंक छोटे शहरों-ग्रामीण इलाकों में बढ़ा रहे ATM की संख्या, डिजिटल पेमेंट और बढ़ती लागत के चलते रणनीति बदली; अभी 1 लाख लोगों पर 15 एटीएम

 

*12* वैष्णो देवी यात्रा 5 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बारे में जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

 

*13* अरब सागर में उठा तूफान, गुजरात तट की ओर बढ़ रहा ‘शक्ति’ चक्रवात; मौसम विभाग का अलर्ट

 

*14* अहमदाबाद टेस्ट दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, राहुल-जुरेल के बाद जडेजा का शतक,दूसरे दिन भारत का स्कोर 448/5, वेस्टइंडीज पर 286 की बढ़त ली; जडेजा, जुरेल और राहुल ने शतक लगाए

 

*15* ट्रम्प बोले- हमास रविवार शाम तक सीजफायर प्लान माने, ऐसा नहीं किया तो और हमले करेंगे,हमास सीजफायर को राजी, गाजा पर कब्जा छोड़ेगा, ट्रम्प ने 6 घंटे पहले अल्टीमेटम दिया था; इजराइल से तुरंत बमबारी रोकने को कहा

*=============================