चारधाम यात्रा पर कोरोना की दस्तक! उत्तराखंड के जिलों से सामने आए कोविड-19 के दो मामले

 

 

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की दस्तक सुनाई देने लगी है। राज्य के देहरादून और नैनीताल जिलों में कोविड-19 के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड पर आ गया है, खासकर चारधाम यात्रा को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से उत्तराखंड आते हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ये दोनों मरीज अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए थे, और यहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। भले ही राज्य में इस समय कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन नए मामलों ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल फिर से लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि देशभर में अब तक करीब 277 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ये केस मुख्य रूप से तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों से सामने आए हैं। उत्तराखंड में अभी तक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अन्य राज्यों से संक्रमित व्यक्ति यहां पहुंच चुके हैं। फिलहाल चारधाम यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है और न ही अभी यात्रा रोकने की कोई संभावना है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्तर पर कोविड जांच और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करें। यात्रा मार्गों पर मौजूद चिकित्सा केंद्रों को भी सक्रिय किया जा रहा है। अगर आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है▪️

Shares