कैलाश मानसरोवर की यात्रा पांच सालों बाद फिर से शुरू हो रही है ।तीर्थयात्री इस साल जून से एक बार फिर कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा पर जा सकेंगे। चीन और भारत के बीच बनी सहमति के बाद विदेश मंत्रालय ने लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 750 भाग्यशाली यात्रियों के नामों की घोषणा की। चयनित यात्रियों को SMS और ईमेल के जरिए सूचना दी गई। कोविड-19 महामारी और भारत-चीन संबंधों में आए तनाव की वजह से 2019 से कैलाश मानसरोवर की यात्रा स्थगित थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, जून से अगस्त के बीच कुल 15 जत्थे मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होंगे, जिनमें प्रत्येक जत्थे में 50-50 यात्री शामिल होंगे। इनमें से 50-50 के पांच यात्री जत्था लिपुलेख के रास्ते मानसरोवर जाएंगे, जबकि 50-50 यात्रियों के 10 जत्थे अलग-अलग समय नाथु ला रूट से रवाना होंगे। यह भी बताया गया है कि दोनों मार्ग काफी हद तक कार से जाने लायक बना दिए गए हैं, इसलिए यात्रियों को बहुत ही कम यात्रा पैदल करनी होगी।
यात्री अपने चयन की स्थिति जानने के लिए यात्रा वेबसाइट- https://kmy.gov.in या हेल्पलाइन नंबर: 011-23088133 पर लॉग इन कर सकते हैं▪️