दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम, आंधी-तूफान से डरावना हुआ माहौल, मेट्रो ट्रेनें प्रभावित 

 

 

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ली है । दिनभर भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन रात होते ही धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने माहौल बदल दिया। कई इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। साउथ, नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली में ओले भी गिरे हैं। आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति में भी व्यवधान की खबरें हैं। हालांकि, हल्की बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

 

दिल्ली और Noida में तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है। दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग और जनपथ रोड पर पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। Noida में भी तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ। ओलावृष्टि ने कई इलाकों में मौसम को और ठंडा कर दिया, लेकिन इससे वाहनों और संपत्तियों को नुकसान की भी खबरें हैं▪️

Shares