*हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना मामलों में वृद्धि.*
*हांगकांग में कोविड-19 से 31 मौतें हुईं.*
*सिंगापुर में कोरोना मामलों में 28% की बढ़ोतरी.*
कोरोना एक बार फिर सिर उठा चुका है. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. हांगकांग में कोविड-19 के मामले और मौतें एक साल के उच्चतम स्तर पर हैं.
एक बार फिर कोरोना धीरे-धीरे पांव पसार रहा है.एशिया में कोरोना वायरस ने दबे पैर दस्तक दे दी है. हांगकांग से लेकर सिंगापुर में कोरोना के नये मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. जी हां, यहां कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे हेल्थ अधिकारी चिंतित हो चुके हैं. कोरोना के मामलों में फिर से आई तेजी ने पूरे एशिया में फिर से कोविड की नई लहर का संकेत दिया है.
हांगकांग में कोरोना अब अपना असल रंग दिखा रहा है. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन में क्मयुनिकेबल डिजीज ब्रांच के चीफ अल्बर्ट औ का कहना है कि कोरोना वायरस की एक्टिविटी अब काफी उच्च स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सैंपल में कोविड-19 पॉजिटिव आने का प्रतिशत एक साल के हाई लेवल पर पहुंच गया है.कोरोना के डेटा मामलों में चिंताजनक इजाफे को दिखाता है. यानी न केवल कोरोना के मामले आ रहे हैं, बल्कि इससे मौतें भी हो रही हैं.
हांगकांग में कोरोना के मामले और इससे होने वाली मौतें करीब एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. 3 मई वाले वीकेंड में कोरोना वायरस से हांगकांग में 31 मौतें हुईं. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी कोरोना संक्रमण पिछले दो सालों के पीक तक नहीं पहुंचा है. कोविड से संबंधित डॉक्टरों के पास जाने वालों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. ये संकेत देते हैं कि 70 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है.