बरसात से लाइट जाए तो भगवान भरोसे ही होगा आपका गुजारा, क्योंकि mpeb तो लाइट अपनी मर्जी से शुरू करेगी या सुधारेगी, चाहे फिर दो घंटे लगे या चार घंटे लगे या आठ घंटे लगे ..
बदकिस्मती से आपकी घर की गली की मोहल्ले की बिजली किसी फॉल्ट में शाम सात बजे बाद चली जाए तो फिर आपका भगवान ही मालिक….
आपका या तो कंपनी में फोन नहीं लगेगा लग जाए तो कोई सुधारने आ जाए ये भी गनीमत ही है….आप बस ये दुआ करो कि की दो चार सो या हजार घर की बिजली गई हो जिससे उसके जल्दी आने की संभावना बन जाए…
ऑन लाइन कंप्लेंट कर दो तो भी लगभग यही हालत है….
दिग्विजय सिंह के राज में तो पता रहता था कि भाई बिजली चार घंटे छह घंटे नहीं आएगी…
यहां तो mpeb बिजली होने के बाद भी सर्विस के मामले में सरकार के फ़जीते करवाने में लगी है…..
ऐसा ऑनलाइन सिस्टम क्या काम आएगा जो सिर्फ बिल वसूली के लिए अच्छा हो जब परेशानी में सर्विस देनी हो तो बिजली कंपनी की ऑनलाइन सर्विस जीरो हो जाती है….
.