ज्ञान कुंज के नाम से जाना जाएगा स्वदेशी शोध संस्थान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार जी ने डीडीयू मार्ग पर बन रहे स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी शोध संस्थान का भवन पूजन किया। इस भवन को ‘ज्ञान कुंज’ के नाम से जाना जाएगा।
सह सरकार्यवाह आलोक कुमार जी ने कहा कि शोध संस्थान का लक्ष्य विकसित भारत 2047 की दिशा में कार्य करना है। यह अवसर स्वदेशी शोध संस्थान के लिए नई प्रेरणा और समृद्धि का प्रतीक है जो देशहित में अपने कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
स्वदेशी शोध संस्थान निर्माण टोली की ओर से धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि यह भवन 25 से 30 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। भवन में ग्राउंड फ्लोर सहित छह फ्लोर हैं। इसमें चार फ्लोर में नियमित कार्य होंगे। साथ ही यहां 60 लोगों की क्षमता वाला सभागार भी होगा। अन्य समय में यहां 40 से 50 रिसर्चरों की टीम शोध कार्य करेगी।
गत फरवरी तक निर्माण कार्य को देख रहे विजीत कुमार ने कहा कि ज्ञान कुंज में 200 लोगों की क्षमता वाला विश्वस्तरीय सभागार भी प्रस्तावित है। ज्ञान कुंज अगले आठ से नौ महीने में अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा।