अन्दर लिखा था:अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड है; लाइट न जलाएं! मौत

 

पुलिस जब पहुंची, तो दरवाजे पर एक पेपर चिपका हुआ था. इसमें लिखा था- अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड है; लाइट न जलाएं! मुंबई के वसई इलाके में मौत का एक अनोखा मामला सामने आया है.

 

यहां फ्लैट में एक 27 वर्षीय व्‍यक्ति का शव मिला, जिसके मुंह पर कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर से जुड़ा एक इनहेलेशन मास्क था. फ्लैट के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड के बड़े-बड़े सिलेंडर रखे हुए थे.

पूरे फ्लैट में कार्बन मोनोऑक्साइड की दुर्गंध महसूस हो रही थी. खिड़कियों को किसी बढ़ई की मदद से सील किया गया था, ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड बाहर न आ सके. घर के अंदर एक दीवार पर सुसाइड नोट भी चिपका था. पुलिस अब ये जांच कर रही है कि क्‍या ये हत्‍या है या फिर सुसाइड का मामला।

Shares