भारत को चैंपियन बना कर रोहित शर्मा अपने घर लौट आए, भव्य स्वागत

 

 

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा मुंबई अपने घर लौट आए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर रोहित के स्वागत के लिए फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी और रोहित ने उनके प्यार के लिए आभार जताया. भारतीय कप्तान को लेने के लिए उनकी अपनी सुपर कार भी एयरपोर्ट पर मौजूद थी. सिर्फ रोहित ही नहीं, धीरे-धीरे कर हर खिलाड़ी दुबई से लौट रहा है. हर बार की तरह इस बार भी एयरपोर्ट पर रोहित अपनी बेटी समायरा को गोद में पकड़े हुए दिखे. रोहित के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ जमा थी और हर किसी ने भारतीय कप्तान के नाम का नारा लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया. रोहित को लेने के लिए उनकी रेंज रोवर कार एयरपोर्ट के बाहर पहले से ही तैयार खड़ी थी. फैंस के स्वागत, नारेबाजी और प्यार के बीच रोहित अपनी कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए▪️

Shares