*महू में बिगड़ा माहौल… जीत के जुलूस में पथराव… लाठीचार्ज*
महू में इस वक्त तनाव की स्थिति होने की खबर है… बताया जा रहा है कि भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान यहां दो स्थानों पर आगजनी और पथराव की घटना हुई है… घटना के बाद पुलिस को मोर्चा संभालकर लाठीचार्ज भी करना पड़ा… इस दौरान गाड़ियों में जहां आग लगाई गई तो पेट्रोल बम भी फेंके गए… फिलहाल महू के सब्जी मार्केट चौराहे पर हुई आगजनी पर फायर फाइटर ने काबू पा लिया है और लगातार पुलिसिया सख्ती जारी है… यह विवाद तब उपजा जब जीत का जुलूस प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजर रहा था और यह जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा, जहां विवाद बढ़ा और वर्ग विशेष के लोग जमा होकर धरना देने लगे… देखते ही देखते भीड़ आमने-सामने हो गई और जमकर पत्थर चलने लगे… इस दौरान कई गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ हुई..!