चीन में AI रोबोट हुआ बेकाबू, लोगों पर कर दिया हमला 

 

एक तरफ जहां AI ने काम को आसान किया है वहीं दूसरी तरफ यह नई मुसीबतें भी पैदा कर रहा है। अब चीन से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान AI द्वारा नियंत्रित रोबोट ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया, रोबोट के ऐसा करने पर वहां मौजूद लोग घबरा गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ह्यूमनॉइड रोबोट भीड़ की ओर बढ़ता है और कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश करता है। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच जाती है। हालांकि, समय रहते सुरक्षा कर्मी रोबोट को काबू में कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण हुई। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण रोबोट ने इस तरह व्यवहार किया था। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ▪️

Shares