तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के ढहने के बाद चौथे दिन भी बचाव अभियान जारी रहा. हादसे में दो इंजीनियर, दो ऑपरेटरों और चार मजदूरों सहित अंदर फंसे आठ लोगों को बचाने का प्रयास किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, SLBC सुरंग में गाद और पानी के निरंतर प्रवाह से खतरा बना हुआ है, जिसके चलते बचाव अभियान में भारतीय सेना, नौसेना, NDRF, GSI और अन्य एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही टीमों पर भी खतरा मंडरा रहा है. वहीं राज्य सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए सुरंग बचाव अभियान को भारत में सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण अभियानों में से एक बताया क्योंकि सुरंग में केवल एक ही रास्ता है, जिससे अंदर जाया और बाहर निकला जा सकता है. चिंता की बात ये है कि सुरंग में तेज गति से गाद और पानी का प्रवाह जारी है. यही कारण है कि बचाव के लिए जाने वालों को भी खतरा है▪️