चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होना था. लेकिन ये मुकाबला बारिश के चलते नहीं खेला जा सका. खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका और फिर मैच ऑफिशियल्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस और रोमांचक हो गई है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल हैं. खास बात ये है कि फिलहाल चारों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस में हैं.
बारिश ने बिगाड़ा सेमीफाइनल की रेस का पूरा खेल…..
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का ये दूसरा मैच था. लेकिन बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया. ऐसे में दोनों टीमें अब तीन अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार हैं. हालांकि साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के कारण अभी अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में आइए जानते हैं ग्रुप B से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और सभी टीमों के लिए क्या समीकरण रहने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका को एक जीत की जरूरत….
साउथ अफ्रीका को एक मैच बाकी होने के कारण क्वालीफाई करने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में माना जा सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रन से मिली शानदार जीत के बाद उनका NRR +2.140 हो गया है. अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ हार भी जाते हैं, तो भी अफ्रीका की संभावना बनी रहेगी, लेकिन इंग्लैंड को अपने दोनों मैचों हारने होंगे.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास भी अपनी किस्मत अपने हाथ में है. अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीतने पर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर वे अफगानिस्तान से हार जाते हैं, तो उन्हें साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर निर्भर रहना होगा.
इंग्लैंड-अफगानिस्तान भी रेस में बरकरार….
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली हार के बाद इंग्लैंड को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों बाकी मैच जीतने होंगे, तभी वह क्वालीफाई कर पाएगी. दूसरी ओर, अफगानिस्तान ग्रुप B में सबसे निचले स्थान पर है. अब उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच खेलने हैं. अगर, अफगानिस्तान दोनों मैच जीतने में कामयाब रहता है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकता है▪️