जम्मू कश्मीर में आतंक का पूरी तरह सफाया करेंगी असम राइफल्स की विशेष बटालियन 

 

 

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आतंक का पूरी तरह से सफाया करने के लिए केंद्र सरकार ने सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए हैं। इसी दौरान केंद्र ने असम राइफल्स की 2 और ट्रेंड बटालियन को जम्मू-कश्मीर के जंगलों में तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार असम राइफल्स की स्पेशल टीमें जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनात हो जाएंगी। ये स्पेशल टीमें जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए पूरी तरह काबिल है। साथ ही ये घने जंगलों, नालों और पहाड़ों में अच्छे से ऑपरेट कर सकती हैं। इन बटालियन को खुफिया जानकारी मिलने के बाद तैनात किया जा रहा है। ये राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, उधमपुर, कठुआ, रियासी व डोडा में तैनात किया जा रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब असम राइफल्स की बटालियन को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। पिछले साल 2024 में भी असम राइफल्स की बटालियन को आतंकियों का सफाया करने के लिए तैनात किया गया था। शुरू से ही असम राइफल्स की बटालियन को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर नकेल कसने के लिए तैनात किया जाता रहा है। खासकर 1990 से लेकर कारगिल युद्ध तक आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में उनकी अहम भूमिका रही है▪️

Shares