ओंकारेश्वर :
श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विशेष दर्शन हेतु स्लॉट सिस्टम लागू किया जा रहा है। जिसके तहत 2 घण्टे प्रत्येक के 4 स्लॉट निर्धारित किये गए हैं। जो इस प्रकार हैं।
स्लॉट इस प्रकार निर्धारित किया गया है,,,,
प्रातः 7 बजे से 9 बजे
प्रातः 10 बजे से 12 बजे
दोपहर 2 बजे से 4 बजे
सायं 6 बजे से 8 बजे
शनिवार एवं रविवार के लिए ऑनलाइन बुकिंग बन्द रहेगी। इस हेतु नई टिकट भी जारी की गई है, जिसमे आधार नम्बर एवं टाइम स्लॉट चयन अनिवार्य होगा।
विशेष दर्शन हेतु प्रवेश अब सिर्फ ममलेश्वर सेतु द्वारा ही होगा।
बुकिंग हेतु मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जिन दर्शनार्थियों ने पूर्व में टिकट बुक कर लिए हैं, वे वेबसाइट के बुकिंग मेनू में जाकर अपना नया टिकट रीप्रिंट कर सकते हैं www.shriomkareshwar.org