क्या कहते हैं समीकरण ⁉️ थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, एक वक्त के लिए संदेह के बादल मंडराने लगे थे, मगर 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरी टीम इंडिया ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की. पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस एक जीत ने ये साफ कर दिया कि टीम इंडिया को दुबई में खेलने के दौरान आसानी से जीत नहीं मिलेंगी लेकिन उसके पास काबिल खिलाड़ियों की ऐसी फौज है, जो हथियार भी नहीं डालेगी. इस एक जीत ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे भी खोल दिए हैं और आने वाले रविवार को इस पर मुहर भी लग सकती है.
टूर्नामेंट का आयोजन भले ही पाकिस्तान में हो रहा है लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है. गुरुवार 20 फरवरी को इस मैदान पर ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में उसका सामना बांग्लादेश से हुआ. ये मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा, जिसकी उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मुश्किल हालात से उबरते हुए 228 रन बनाए. मगर टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर ये मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के स्टार मोहम्मद शमी (5/53) और शुभमन गिल (101 नाबाद) रहे.