टीम इंडिया का यह पहला ही मैच था और उसने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है और इसने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पहले ही ताकत दे दी है. टीम इंडिया को अभी भी ग्रुप में 2 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया की जगह पक्की नहीं हुई है. इसके बावजूद ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया का पहुंचना अब औपचारिकता भर है. मगर क्या ये सच है? क्या ऐसा होने ही वाला है? इसके लिए पॉइंट्स टेबल के समीकरणों को समझना पड़ेगा.
भारतीय टीम की ये जीत पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद आई है और टूर्नामेंट के उस पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने उस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के दो-दो पॉइंट्स हैं, बस फर्क नेट रन रेट का है, जो सेमीफाइनल की रेस में बहुत अहम होगा. न्यूजीलैंड 1.200 के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत 0.408 के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश (-0.408) तीसरे और पाकिस्तान (-1.200) चौथे स्थान पर है.