कराची स्टेडियम से क्यों हटाया गया भारत का झण्डा ?
चुप्पी तोड़ PCB ने बताया कारण
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हुआ और अब एक नया विवाद भी सामने आया है। भारतीय क्रिकेट टीम का झण्डा पाकिस्तान के एक स्टेडियम में नहीं लगाया गया। भारत का झण्डा कराची के नेशनल स्टेडियम में नहीं लगाने के बाद जमकर बवाल देखने को मिला है। इसमें PCB की चाल और घटियापन का जिक्र किया गया। लगातार हो रही आलोचना का बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद आकर सफाई दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सामने आकर बताया है कि क्यों कराची में भारत का झण्डा नहीं लगाया गया है ? PCB का कहना है कि यह आप सब जानते हैं कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है और वे पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं आ रहे हैं । PCB ने बताया कि कराची के नेशनल स्टेडियम में झण्डा सिर्फ उन देशों का लगाया गया है, जिनकी टीमें खेलने के लिए पाकिस्तान आई हैं। भारतीय टीम वहां खेल नहीं रही, इसलिए झण्डा भी नहीं लगाया गया। पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं। हमें नहीं लगता कि PCB को किसी प्रकार का बयान देने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के जिन स्टेडियमों में मुकाबले खेले जाने हैं, वहां सात देशों के झण्डे लगाये गए हैं। सिर्फ भारत को ही इससे बाहर रखा गया है। हालांकि यह भी बताया गया है कि कप्तानों के बैनर में भारतीय टीम से रोहित शर्मा को शामिल किया गया है▪️