20% क्या है वो ‘डेथ टैक्स’ जिसके खिलाफ London की सड़कों पर उतरे हजारों किसान, ट्रैक्टर-टैंक के साथ प्रदर्शन 

20% क्या है वो ‘डेथ टैक्स’ जिसके खिलाफ London की सड़कों पर उतरे हजारों किसान, ट्रैक्टर-टैंक के साथ प्रदर्शन

 

 

भारत में पिछले दो तीन साल से किसानों के प्रदर्शन जारी हैं और समय-समय पर ये कम ज्यादा होते रहते हैं. किसान आंदोलन के दौरान भारत के बड़े शहरों की सड़कों पर ट्रैक्टर चलते हुए देखे गए हैं. अब ब्रिटेन के खेतों से भी निकल ट्रैक्टर लंदन जैसे शहरों की सड़कों पर आ गए हैं. केंट के किसान Inheritance Tax में बदलाव के विरोध में अपने ट्रैक्टर लेकर लंदन पहुंच गए और राजधानी का घेराव करने लगे हैं.

अप्रैल 2026 से एक मिलियन पाउंड से ज्यादा कीमत की विरासत में मिली कृषि संपत्ति पर 20 फीसद टैक्स लगेगा. ये पहले टैक्स फ्री थी. जिसका ब्रिटेन के किसान विरोध कर रहे हैं. लंदन में एक असाधारण विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब सैकड़ों किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को ब्रिटिश राजधानी के बीचो-बीच ले जाकर लेबर सरकार के प्रस्तावित Inheritance Tax टैक्स के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Shares