दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को हो, BJP समर्थक भी कर रहे हैं मांग
भारतीय जनता पार्टी में दिल्ली के CM के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। PM मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें CM के नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद दिल्ली के नए CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कई ज्योतिषियों के हवाले से फरवरी में शपथ ग्रहण के लिए चार शुभ मुहूर्त बताए हैं। खास बात है कि एक शुभ मुहूर्त BJP प्रशंसकों को खासा भा रहा है। समर्थकों का कहना है कि दिल्ली में नए CM का शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को होना चाहिए। समर्थकों ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। लेकिन सबसे पहले 17 फरवरी के अलावा कौन से शुभ मुहूर्त हैं, जिसे शपथ ग्रहण के लिए बेहद शुभ बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश के प्रसिद्ध ज्योतिषों ने फरवरी में कुल 4 मुहूर्त को शपथ ग्रहण के लिए बेहद फलदायी बताया है। ज्योतिषियों के हवाले से बताया गया कि सबसे पहले 15 फरवरी की तिथि शपथ ग्रहण के लिए बेहद खास है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ सुकर्मा और धृति योग इस दिन को खास बना रहा है। इसके बाद 17 फरवरी यानी सोमवार को चित्रा नक्षत्र और शूल योग के साथ-साथ गंड योग भी अद्भूत संयोग दे रहा है.
इसके अलावा 20 और 22 फरवरी का दिन भी शपथ ग्रहण के लिए शुभ है। 20 फरवरी को विशाखा नक्षत्र, ध्रुव योग बन रहा है, जबकि 22 फरवरी को भी अद्भूत संयोग है। इस दिन शपथ ग्रहण से सरकार का उत्थान होगा और सरकार के समक्ष आने वाली बड़ी चुनौतियों का भी आसानी से निवारण हो जाएगा। खास बात है कि BJP समर्थक भी दिल्ली के नए CM के नाम को लेकर उत्साहित हैं, वहीं शपथ ग्रहण समारोह की तिथि को लेकर भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। ज्यादातर समर्थक मांग कर रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को होना चाहिए। इन यूजर्स का कहना है कि दिल्ली चुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आया था। बीजेपी ने 48 सीटे हासिल कर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया था। BJP की 27 साल बाद दिल्ली की सियासत में वापसी हुई है, लिहाजा नतीजे की तारीख यानी 8 को शुभ माना जा रहा है। अगर 17 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होता है तो दोनों अंकों का जोड़ भी 8 ही होगा। ऐसे में दिल्ली में BJP की नई सरकार के लिए यह तिथि बेहद शुभदायी साबित होगी। बहरहाल, इन समर्थकों की इच्छा पूरी होती है या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा▪️