मणिपुर में नए CM बनने तक एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार की देखरेख जारी रहेगी, जबकि नई सरकार के गठन को लेकर भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी. NPP और JDU सहित अन्य छोटे दलों को मिलाकर यदि कोई पार्टी सरकार बनाने का दावा करती है, तो उसे मौका दिया जाएगा. यदि अगले दस दिनों में नई सरकार नहीं बन पाती, तो केंद्र मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकता है▪️