इस वर्ष से हज यात्रियों को नए नियमों का पालन करना होगा, भारत से हज यात्री 29 अप्रैल से 30 मई तक जाएंगे
आपको बता दें कि इस बार हज के लिए सऊदी सरकार ने नियमों में भी कुछ बदलाव किए हैं. हज के दौरान विवाहित जोड़े को अब एक ही कमरे में रहने की अनुमति नहीं है. यह नया नियम हज 2025 से लागू होगा. पुरुष और महिला तीर्थयात्रियों को अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा और पुरुषों को महिला तीर्थयात्रियों के कमरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. द वोकल न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भले ही पति और पत्नी कमरा शेयर नहीं करेंगे लेकिन आसानी के लिए उनके कमरे पास-पास होंगे. महिला तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और प्राइवेसी बढ़ाने के उद्देश्य से यह किया गया है.
हज 2025 के लिए नए नियम….
➖तीर्थयात्रियों के साथ बच्चे हज यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। ➖नए यात्रियों को उन लोगों की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पहले हज कर लिया है.
➖ तीर्थ स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. ➖शिविरों, रास्तों और रहने की व्यवस्थाओं को अधिक आरामदायक और सुगम बनाया जाएगा.
➖तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सख्त मानक अपनाए जाएंगे।
➖ 70 साल की जगह अब 65 साल की उम्र के यात्री ही जा पाएंगे.
जून में होगा हज….
बताया जा रहा है कि हज यात्री भारत से 29 अप्रैल से 30 मई, 2025 के बीच सऊदी अरब जाएंगे . हज के मुख्य अनुष्ठान 3 जून से 8 जून तक किए जाएंगे. यह तीर्थयात्रा का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जहां लाखों मुसलमान अनुष्ठान करने के लिए मक्का में इकट्ठा होते हैं. हज पूरा करने के बाद तीर्थयात्री अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे. अभी तक 70 साल से ज्यादा उम्र के तीर्थयात्रियों को एक साथी लाने की अनुमति थी. नए नियमों में ये आयु सीमा को घटाकर 65 वर्ष कर दी गई है▪️