बाप तो बाप रहेगा…’,  जीत के बाद आतिशी का डांस, Video 

 

देख स्वाति मालीवाल बोलीं- ये कैसी ‘बेशर्मी’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की, जिससे पार्टी को भाजपा बहुमत वाली विधानसभा में मजबूती मिलेगी. इस जीत के बाद आतिशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करती नजर आईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है. जीत के बाद आतिशी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणवी सॉन्ग ‘बाप तो बाप रहेगा’ पर जमकर डांस भी किया.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर आतिशी के डांस का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. कई पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. आतिशी, शुरुआती रुझानों में रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं, लेकिन कई राउंड की गिनती के बाद वह आगे निकलीं और जीत हासिल की.

Shares