प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी इस समय लाइमलाइट में है. सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय से शादी कर रहे हैं. भाई की शादी अटेंड करने प्रियंका अमेरिका से भारत आईं और शादी के सभी फंक्शन का हिस्सा बनीं. प्रियंका के साथ निक जोनस भी शादी में शामिल हुए. ऐसे में अब आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम से हो गई है और शादी के कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ बस प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. इस बीच परिणीति चोपड़ा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भाई की शादी में शिरकत करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि परिणीति, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ के एक भी प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा नहीं बनी थीं, जिस वजह से फैन्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगा रहे थे. ऐसे में जब परिणीति का वीडियो सामने आया तो सभी अफवाहों पर विराम लग गया▪️