ट्रैवल एजेंटों की अब खैर नहीं , DGP गौरव यादव ने बनाई SIT,

 

ट्रैवल एजेंटों की अब खैर नहीं , DGP गौरव यादव ने बनाई SIT,

अमेरिका से डिपोर्ट पंजाब के युवाओं से भी होगी पूछताछ

 

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे पंजाब के 30 लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं पंजाब के DGP गौरव यादव ने अवैध ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( SIT ) गठित की है। SIT इन एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।अमेरिका से डिपोर्ट किए गए पंजाबियों के मामले में अमृतसर में एक अवैध ट्रैवल एजेंट पर पहली FIR दर्ज की गई है। अमेरिका से लौटे दिलेर सिंह की शिकायत पर अमृतसर पुलिस ने एक अवैध ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस युवक से एजेंट ने 60 लाख रुपये लिए थे।

राज्यसभा सदस्य और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजने की अमेरिका की प्रथा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह से भारतीयों को वापस भेजे जाने से पूरे देश में भारत की छवि खराब हुई है, क्योंकि करीब 104 भारतीयों को 35 से 40 घंटे तक जंजीरों में बांधकर रखने के बाद सैन्य विमान से वापस भेजा गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका से लौटे भारतीयों के मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय उनका साथ देना जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अमेरिकी सरकार से बात करने का भी आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे लोग आतंकवादी या भगौड़े नहीं हैं ▪️

Shares