महाकुंभ पर भ्रामक ये वीडियो वायरल करने वाले इन 7 Instagram अकाउंट्स पर FIR, पुलिस बोली- विधिक कार्रवाई जारी
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ को लेकर भ्रामक खबरें पोस्ट करने पर पुलिस का एक्शन हुआ है. पुलिस ने 7 व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली महाकुंभ में एफआईआर दर्ज की गई है. सोशल मीडिया अकाउंट से नेपाल के वीडियो को महाकुंभ, प्रयागराज का बताकर पोस्ट करने का आरोप है.
यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि, ” *महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ* …”. यह भी लिखा गया कि”भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई है.
दावा किया गया कि- परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं. कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए.
इस वीडियो का Fact Check करने पर यह नेपाल”target=”_self”>का पाया गया जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला पुलिस के एकाउंट से किया गया है.
भ्रामक पोस्ट करने वाले 07 एक्स (ट्विटर) अकाउंट इस प्रकार हैं-
1- Brajesh Kumar Prajapati (@brajeshkmpraja)
2- RAJJAN SHAKYA (@RAJJANS206251)
3- Ashfaq Khan (@AshfaqK12565342)
4- Satyaprakash Nagar (@Satyapr78049500)
5- Priyanka Maurya (@Priyank232332)
6- Akash singh Bharat (@Akashsinghjatav)
7- Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305)
पुलिस ने सातों लोगों को चिन्हित कर कोतवाली कुम्भ मेला में एफआईआर दर्ज कराई गई है.इनके खिलाफ पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.
इंस्टाग्राम एकाउंट, टाइगर यादव (आई.डी. @tigeryadav519) से एक वीडियो पोस्ट किया गया.जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया गया है कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और श्रद्धालुओं की सांस चल रही है.
वीडियो में दावा किया जा रहा है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है.
पुलिस द्वारा कहा गया कि इस प्रकार भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया.इसके जरिए आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.
वीडियो का संज्ञान लेकर सम्बंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.