नासिक-सूरत हाईवे पर सापूताड़ा घाट एक भीषण सड़क हादसा , 7 की मौत

🖕🏼नासिक-सूरत हाईवे पर सापूताड़ा घाट एक भीषण सड़क हादसा हो गया. 50 श्रद्धालुओं से भरी लग्जरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा इतना भीषण था कि बस के गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी. इस बीच सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हुआ▪️

Shares