16 विधायकों का निधन, स्पीकर हुए थे बेहोश ,

 

16 विधायकों का निधन, स्पीकर हुए थे बेहोश , वास्तुदोष से डरी भजन सरकार, बदल दी राजस्थान विधानसभा की तस्वीर

 

राजस्थान में जब 2025 विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ, तब विधानसभा का नजारा बदला-बदला था. नीचे के कार्पेट को हरा से गुलाबी कर दिया गया, वहीं एंट्री गेट की दिशा भी बदल दी गई थी. राजस्थान विधानसभा के इस नजारे से हतप्रभ विधायकों ने जब स्पीकर वासुदेव देवनानी से कारण जानना चाहा तो उनका जवाब था- वास्तुदोष की वजह से यह फैसला किया गया है. विधानसभा में विधायकों से बात करते हुए देवनानी ने कहा कि वास्तुदोष की वजह से यह किया गया है. आगे भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. राजस्थान का जो विधानसभा है, वो 2001 में तैयार हुआ था. तब से अब तक 16 विधायकों का पद पर रहते हुए निधन हो चुका है. हाल ही में स्पीकर वासुदेव देवनानी को हार्ट अटैक आ गया था. विधानसभा के भीतर हुए इन बदलावों को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है▪️

Shares