काले रंग का उड़ाया मजाक ,चटवाई टॉयलेट सीट, पीड़ित 9वीं क्लास का छात्र ,26वें फ्लोर से कूदा 

 

काले रंग का उड़ाया मजाक ,चटवाई टॉयलेट सीट, पीड़ित 9वीं क्लास का छात्र ,26वें फ्लोर से कूदा

 

केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कोच्चि के पास त्रिप्पुनिथुरा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले मिहिर अहमद ने अपने फ्लैट से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली. मिहिर की मौत से उसके पूरे परिवार में मातम पसर गया है. केरल के पुलिस महानिदेशक के समक्ष मिहिर के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. मिहिर की मां का आरोप है कि स्कूल में उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, जिस वजह से उसने ये फैसला लिया. मिहिर के घर वालों ने ये भी बताया कि वो कुछ दिनों पहले स्कूल के छात्रों ने उसकी रैगिंग भी की थी. पुलिस ने बताया कि मिहिर ने त्रिप्पुनिथुरा के च्वाइस पैराडाइज टावर में सुसाइड किया था.मिहिर फ्लैट की 26वीं मंजिल से नीचे गिरा और उसकी तुरंत मौत हो गई. वह थिरुवनीयूर ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र था. मिहिर की मौत के बाद उसके दोस्तों से उसपर स्कूल वालों से किए गए अत्याचारों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने बताया कि मिहिर के घरवालों ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. घरवालों ने आरोप लगाया है कि मिहिर को छोटी-छोटी गलतियों के लिए भी अमानवीय सजा दी जाती थी. इसके अलावा मिहिर की मां ने बाल कल्याण आयोग से भी संपर्क कर आरोपों की जांच की मांग की है।

Shares