380 दिन बाद खुला राज , इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश

380 दिन बाद खुला राज , इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत

 

पटियाला में एक साल पहले एक महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा भाखड़ा नहर में गिर गया था। मां और बच्चा गिरा नहीं था उन्हें धक्का दिया गया था। ऐसा करने वाला और कोई नहीं महिला का पति था, जिसने इंग्लैंड में रह रही प्रेमिका से शादी करने के लिए अपने मासूम बच्चे को भी नहर में धकेल दिया। 380 दिन बात इस राज से पर्दा उठा है। दोनों की मौत के बाद आरोपी ने प्रेमिका से शादी रचा ली।पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला के पति ने ही अवैध संबंधों के चलते पत्नी और अपने बच्चे को धक्का देकर नहर में फेंक दिया था। इसके आधार पर थाना घग्गा पुलिस ने आरोपी पति व उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ साजिश रचने व हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान शौकीन सिंह निवासी गांव जनेधपुर जिला कैथल हरियाणा और किरनदीप कौर निवासी गांव करतारपुर जोगीपुर जिला पटियाला के तौर पर हुई है। थाना घग्गा इंचार्ज SI बलजीत सिंह के मुताबिक फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है▪️

Shares