8 छक्के, 5 चौके , भारत को मिला नया ‘हिटमैन’, कोलकाता में मचाया कोहराम, आसमान ताकते रहे फिरंगी
रोहित शर्मा, यह नाम सुनते ही माइंड में ‘हिटमैन’ क्लिक होता है. T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित ने छोटे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब टीम इंडिया को नया ‘हिटमैन’ मिल गया है. महज 24 साल के खिलाड़ी ने बीती रात इंग्लैंड की टीम में भी अपनी दहशत पैदा कर दी है. कोलकाता में हुए भारत-इंग्लैंड मैच में युवा बल्लेबाज ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की जिन्होंने ईडन गार्डन्स में इंग्लिश टीम को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. जुलाई 2024 में अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. डेब्यू सीरीज के दूसरे ही मैच में अभिषेक ने शतक ठोक दिया. हालांकि, इसके बाद उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचा दी. अब अपनी फॉर्म की छाप इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में छोड़ दी है. अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज साबित हुए.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहलै बैटिंग करते हुए महज 132 रन बनाए. जवाबी कार्यवाही में शुरुआत दमदार थी क्योंकि संजू सैमसन ने दूसरे ही ओवर में 22 रन ठोक डाले. लेकिन 26 के स्कोर पर आउट हो गए, अगली ही गेंद पर सूर्या ने भी अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद जिम्मेदारी 24 साल के अभिषेक ने ली और पारी में छक्कों की बौछार कर दी. अभिषेक ने महज 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली. उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जमाए. टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीता. भारत की तरफ से गेंदबाजी भी शानदार देखने को मिली. अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट अपने नाम किए. दोनों टीमें अब 25 जनवरी को एक-दूसरे को दूसरे T20 में टक्कर देने उतरेंगी▪️