पंजाब में आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र के बोर्ड लगाए 

 

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र के बोर्ड लगाए

 

पंजाब में 242 आम आदमी क्लीनिक, 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 2403 सब सेंटर और 266 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र होने जा रहा है। इनमें लुधियाना जिले के 94 में से 65 आम आदमी क्लीनिक भी शामिल हैं। इनके नाम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर बदले जा रहे हैं और आम आदमी क्लीनिकों पर नए नाम के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इन क्लीनिकों से सीएम भगवंत सिंह मान की फोटो भी हटाई गई है। केंद्र सरकार ने आम आदमी क्लीनिकों के नाम पर आपत्ति जताई थी। इसके पीछे तर्क था कि राज्य ने केंद्र सरकार के पैसे से खोले स्वास्थ्य केंद्रों का नाम आम आदमी क्लीनिक रखकर ब्रांडिंग नियमों का उल्लंघन किया है। वहीं, इन स्वास्थ्य केंद्रों को फंड देना भी बंद कर दिया था। इससे केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान चल रही थी, मगर अब दोनों सरकारों के बीच सहमति बनने के बाद क्लीनिकों के नाम बदले जा रहे हैं। हालांकि जिन क्लीनिकों पर NHM का पैसा लगा है, सिर्फ उनके नाम बदले जाएंगे और जो क्लीनिक राज्य सरकार के पैसे से चल रहे हैं, उनके नाम नहीं बदले जाएंगे। इसके तहत 242 आम आदमी क्लीनिक और 2889 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम बदले जा रहे हैं। पुराने नाम के बोर्ड बदलने की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य समितियों को दी गई है। इनको आम आदमी क्लीनिकों पर नए बोर्ड लगाने के निर्देश मिले हैं। नए बोर्ड पर पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में आयुष्मान आरोग्य केंद्र लिखा हुआ है▪️

Shares