*ग्वालियर के पास युवती को बिजली के खंभे से बांधकर मारा,4 गिरफ्तार*
🔸ग्वालियर के डबरा में मकान खाली कराने के विवाद में सराफा कारोबारी के कर्मचारियों ने किराएदार युवती को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा और उसकी मां की भी पिटाई की।
🔸पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार को गिरफ्तार किया,,,
🔸परंतु बड़ी बात यह रही कि डबरा मैं लोग यह ज्यादती देखते रहे कोई बचाव में आने तक कि हिम्मत तक नहीं जुटा सका,,
🔸ऐसी घटना जब-जब समाज में होती है और भीड़ मुकदर्शक बने देखती हैं तो बदमाशों के होसले और बुलंद होते हैं,,ग्रामीण इलाके में यह घटना तब घटित हो रही है जब शहरों में आज भी कहीं किसी भी चौराहे पर स्कूटी से चालक गिर जाए तो 5-7 लोग दौड़कर उठाने पहुंच जाते हैं,,जैसे वे इसी इंतजार में हैं कि कोई गिरे और हम उठाने पहुंच जाए,, परंतु वह पुरुष ना हो बस,,पर गांव में एक स्त्री को बांधकर पीटा गया तो एक भी सुरमा बीच बचाव में नहीं पहुंचा,,,