सबसे ऊंची चोटी का नाम माउंट मैकिन्ले होगा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी डेनाली का नाम बदलकर माउंट मैकिन्ले रखने का संकल्प लिया। वर्ष 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अलास्का के मूल निवासियों की परंपराओं को प्रतिबिंबित करने को लेकर इसका नाम बदलकर डेनाली कर दिया। ट्रंप ने कहा कि उनकी योजना राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले ने शुल्क और प्रतिभा के माध्यम से हमारे देश को बहुत समृद्ध बनाया। ट्रंप ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की योजना की भी घोषणा की है▪️