हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया
गाजा में युद्धविराम के बाद हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को रिहा कर दिया है। इजरायली सेना ने तीनों महिलाओं की रिहाई की पुष्टि की है। गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने इन तीनों इजरायली बंधकों को रविवार को रेड क्रॉस को सौंप दिया। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद बंधकों को रिहा किया। ये तीनों बंधक महिलाएं इजरायल पहुंच गई हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स ने बंधकों के वापस इजरायल पहुंचने की पुष्टि की है। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं▪️