स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन को काशी में शिवलिंग छूने से क्यों रोका गया? परंपरा से जुड़ी है वजह 

 

स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन को काशी में शिवलिंग छूने से क्यों रोका गया? परंपरा से जुड़ी है वजह

 

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आईं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स को शिवलिंग छूने की अनुमति नहीं दी गई। इस परंपरा को लेकर अटकलें उठीं, लेकिन स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने इस पर स्पष्टता दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भारतीय धार्मिक परंपराओं और मंदिर के सख्त नियमों के पालन के तहत लिया गया। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं को शिवलिंग छूने की अनुमति नहीं है। उन्होंने इसे भारतीय परंपराओं का हिस्सा बताते हुए कहा कि अगर यह नियम तोड़ा जाए, तो परंपराएं टूट सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं एक आचार्य हूं, और परंपराओं और मौलिक सिद्धांतों का पालन करना मेरा कर्तव्य है। लॉरेन मेरी बेटी जैसी हैं और उन्होंने भारतीय परंपराओं का पूरा सम्मान किया। उन्हें शिवलिंग के बाहर से दर्शन कराए गए और प्रसाद और माला भेंट की गई। उनके प्रति कोई भेदभाव नहीं किया गया▪️

Shares