सरकारी खजाने में बंपर इजाफा, टैक्स कलेक्शन बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपये पहुंचा 

 

सरकारी खजाने में बंपर इजाफा, टैक्स कलेक्शन बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

 

पिछले कुछ सालों में टैक्स कलेक्शन को लेकर सरकार को लगातार घेरा जाता रहा है. ऐसे में वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों में भारत सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 फीसदी बढ़कर 16.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस बात की जानकारी CBDT ने दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल 2024 से 12 जनवरी 2025 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 15.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह कुल मिलाकर करीब 16.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इन आंकड़ों में यह भी बताया गया कि पर्सनल इनकम टैक्स समेत अन्य नॉन कॉरपोरेट टैक्स से सरकार ने 8.74 लाख करोड़ रुपये जुटाए है. कॉर्पोरेट टैक्स से 7.68 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से सरकार को अब तक 44,538 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने टैक्स के रूप में 3.74 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया. यह पिछले साल की तुलना में 42.49 फीसदी अधिक है▪️

Shares