मुंबई-जर्मनी के बाद अब दिल्ली में आ रहा है My Name Is Jaan शो
इंतजार खत्म हो रहा है. कोलकाता की मशहूर सिंगर-डांसर गौहर जान की कला को सेलिब्रेट किया जा रहा है. कोलकाता, मुंबई और जर्मनी के बाद अब ये शो दिल्ली आ रहा है. इसमें दिग्गज कलाकार गौहर जान की कला और उनकी विरासत को ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इसमें गौहर जान के अद्भुत जीवन को दिखाया जाएगा. वे भारत की पहली ग्रामोफोन रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती हैं और उन्हीं पर 90 मिनट का ये शो बेस्ड होगा. इस प्ले का निर्देशन अबंती चक्रवर्ती ने किया है. इसमें हिंदी, गुजराती, पंजाबी, अंग्रेजी और बंगाली समेत अलग-अलग भाषाओं में कुल 11 गाने परफॉर्म किए जाएंगे और इसी के जरिए गौहर जान के जीवन के स्ट्रगल और उनकी सक्सेस के बारे में बताया जाएगा. इसमें गौहर जान का लीड रोल एक्ट्रेस अर्पिता चटर्जी प्ले करेंगी. शो कई जगहों पर हो चुका है और सक्सेसफुल रहा है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने मुंबई में ये शो अटेंड किया था. इसकी तारीफ में उन्होंने कहा था कि ये एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी परफॉर्मेंस है जो बहुत सुंदर ढंग से की गई है. इसमें भावनाओं को विस्तार दिया गया है. मैंने इस शो को देखकर बहुत कुछ सीखा. शो की बात करें तो ये 18 जनवरी को आयोजित होगा. इसे मंडी हाउस के सफदर हाशमी मार्ग पर स्थित श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित किया जाएगा. टिकटों की बात करें तो इस शो के लिए शुरुआती कीमत 699 रुपये है और आप इस शो के लिए बुक माए शो “Book My Show” से टिकट प्राप्त कर सकते हैं ▪️